अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना "
PANKAJ SAKET
May 05, 2024
💥
“ मैंने सीखा हसना उनसे सीखा खुद से मुस्काना
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना "
" मिलना उनसे अच्छा लगता
आपस में सब सच्चा लगता
पागल दिल ढूंढे उनसे बातें करने का कोई बहाना
"
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना ...
"आवाज सुनो तो प्यारी लगती
दो पल की दूरी भारी लगती
यह कैसा मनमोहक है अफसाना "
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना ...
"बातों से उनके भूल जाते दुख सारे
नहीं भूलता हम हैं नदियों के किनारे
बहना दोनों को साथ मगर मिलने का नहीं ठिकाना
"
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना...
" कहते हैं कोशिश करने से हार नहीं होती
पर यह तन्हा रातें पार नहीं होती
कैसे समझाऊं उनको जो हैं मेरे गीतों का तराना
"
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना...
अब तो सुंदर दिखता जीवन का नया जमाना........