एक नया सवेरा लाना है
देर सही पर मंजिल अपनी पाना है !
सबको है एहसास यहां
हम में है कुछ खास यहां ;
कुछ करके नया दिखाना है
एक नया सवेरा लाना है ,
मंजिल अपनी पाना है ..
नहीं बैठना हमें उदास
हम तो हैं जग के आस
मुश्किल में भी मुस्काना है
एक नया सवेरा लाना है
मंजिल अपनी पाना है..
हमने देखा ये संसार कोशिश कर होते पार
व्यर्थ समय को नहीं गवाना है ,
एक नया सवेरा लाना है मंजिल अपनी...,