धरती पर आए हैं
इंसान हमें बना देना !
ऐसे कर्म हमारे हो
खुशियों से झोली भर देना !
हो कभी न गलती हमसे
अच्छा रिश्ता हो सबसे !
संकट की घड़ी में भी
हिम्मत हम को दे देना !
ऐसे कर्म हमारे हो
इंसान हमें बना देना..
सदा करते रहे तुम्हारी पूजा
आपस में ना हो अपना दूजा
दुख सुख के आंसू को भी ,
मोती तुम कर देना |
ऐसे कर्म हमारे हो
खुशियों से झोली भर देना..