हमने सोचा लिख डालूँ
,
दिल में जो है खास..
क्या खोजे सूनी राहों में
जब सब कुछ तेरे पास |
क्या खोजे सूनी राहों में ,
जब सब कुछ तेरे पास |
सबने पाई दया,
धर्म और शिक्षा ..
क्या डरना जब प्रभु लेगा कोई परीक्षा ,
क्यों भागे जीवन से ,
करके मन को उदास ,,
क्या खोजे सूनी राहों में
जब सब कुछ तेरे पास !
क्या खोजे सूनी राहों में
जब सब कुछ तेरे पास !
भाई बहन के साथ ,
प्यारे मित्र मिले ..
जीवन की राहों में
हरदम साथ चलें |
उम्मीद का दामन थामकर
मत छोड़ो तुम आस
क्या खोजे सूनी राहों में …
जब सब कुछ तेरे पास |
क्या खोजे सूनी राहों में …
जब सब कुछ तेरे पास..... ||